Giridih (Goswami Nath) : गिरिडीह जिले में आपसी रंजिश के कारण एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में मोहन राम और उसके दो बेटे बेतरह जख्मी हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। यह मामला बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलोंजिया गांव से सामने आई है।
दरवाजे पर बैठा था मोहन, अचानक हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार मोहन राम अपने घर के दरवाजे के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के ही बालगोविंद महतो, राजीव रंजन बर्मा, भुनेश्वर महतो और रीनावती देवी वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने मोहन राम और उसके दोनों बेटों पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
पत्नी ने थाने में दी शिकायत
जख्मी मोहन राम और उसके दोनों बेटों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मोहन राम की पत्नी चंपा देवी ने बिरनी थाना में एक लिखित आवेदन देकर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बिरनी पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : सुमित सिंह यादव ह’त्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी