Ranchi : झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े। समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो।
पंचायत सचिवालय को बनाएं जवाबदेह
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास की नींव पंचायत स्तर पर मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए पंचायत सचिवालयों को ज्यादा सक्रिय और जवाबदेह बनाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा।
योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता जरूरी
बैठक में मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाभुकों तक योजनाएं प्रभावी तरीके से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
पंचायतों को मिले असली ताकत
दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर ‘गांव की सरकार’ को धरातल पर उतारा जाए और इसमें हर नागरिक की भागीदारी हो।
अधिकारी करें नियमित फील्ड विजिट
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और स्थानीय समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करें।
इस बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार, निदेशक बी. राजेश्वरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में राज्यभर की योजनाओं की स्थिति, समीक्षा रिपोर्ट और आगे की कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा हुई।
Also Read : बचत भी, लोन की सुविधा भी, जानिए पोस्ट ऑफिस RD योजना के फायदे
Also Read : Drishti IAS के संस्थापक की अजमेर के निचली अदालत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 21 को
Also Read : Eyes cancer : दिखने में मामूली लक्षण, पर बन सकता है गंभीर खतरा
Also Read : झारखंड ऊर्जा विकास निगम में श्रमिक संघ की अहम बैठक, अध्यक्ष ने उठाए कई गंभीर मुद्दे