52 बच्चों का हेयर कट पसंद नहीं आया, स्कूल ने परीक्षा देने से रोका

रांची : राजधानी रांची के एक स्कूल ने हेयरकट ठीक नहीं होने का कारण 52 बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया. यह अजीबो-गरीब मामला रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल का है. मिली जानकारी के अनुसार डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल में बच्चों को 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में सही हेयकट नहीं होने के कारण उन्हें इससे दूर रखा गया. प्रबंधन द्वारा कहा गया कि बच्चों द्वारा रखी जा रही फैंसी हेयर स्टाइल स्कूल नियमों के खिलाफ है. अभिभावकों ने स्कूल द्वारा की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.

अभिभावकों का कहना है कि अगर बात हेयर कट की थी तो स्कूल प्रबंधन को इस बारे में पहले जानकारी देने चाहिए थी, इस तरह बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं देना यह कहीं से भी उचित नहीं है. परीक्षा से रोकने पर बच्चों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है. स्कूल प्रबंधन की ओर से बाद में कहा गया कि किसी छात्र को परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा. सभी की परीक्षा बाद में ली जाएगी. इस मामले में निजी स्कूलों की संस्था पासवा के पूर्व अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि स्कूलों में अनुशासन जरूरी है, लेकिन बच्चों को परीक्षा से वंचित करना सही कार्रवाई नहीं है. इस मामले में प्राचार्य से बात की जाएगी. जरूरत पड़ी तो बाल संरक्षण आयोग से भी शिकायत करेंगे.