कंधे पर लादकर महिला के शव को पुलिसकर्मियों ने पहाड़ से नीचे उतारा, 3 किलोमीटर का सफर किया तय

गोड्डा: पुलिस के नाम से लोगों को डर लगता है. उन्हें लगता है कि पुलिस पकड़ लेगी तो क्या होगा. लेकिन पुलिस हमारी सुरक्षा भी करती है, इतना ही नहीं सेवा करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती. कुछ ऐसा ही नजारा गोड्डा में देखने को मिला. जहां पुलिसकर्मियों ने मानवता दिखाते हुए कंधे पर लादकर महिला के शव को पहाड़ से उतारा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लगभग 3 किलोमीटर का सफर भी तय किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा. गोड्डा पुलिस की मानवता की चर्चा इलाके में काफी हो रही है.

क्या है मामला

आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया. जहां पर आवागमन का कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में वहां तक सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल तक पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पहुंची. वहां से शव को पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा व अन्य ने शव नीचे लाने के लिए खटिया लिया और शव लेकर खुद पहाड़ से उतर कर नीचे थाना तक लेकर आए. पहाड़ी रास्तों पर तकरीबन तीन किलोमीटर पैदल खटिया पर शव लेकर जितेंद्र वर्मा व चौकीदार चलते रहे. पहाड़ से शव को लाने के बाद उसे थाना तक वाहन से ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- उत्पीड़न एवं प्रतिशोध पर प्रहार करने वाला दल है भाजपा