New Delhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई को लेकर देशभर में प्रशंसा हो रही है. इस हमले के जवाब में भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों के बीच अब देश के पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेवानिवृत्त) का एक रहस्यमयी बयान सामने आया है.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक संक्षिप्त लेकिन गूढ़ संदेश साझा करते हुए लिखा, “पिक्चर अभी बाकी है…”. इस बयान ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक रणनीति पर एक नया विमर्श छेड़ दिया है.
Abhi picture baki hai…
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
जनरल नरवणे की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय सेना की कार्रवाई को एक निर्णायक प्रतिशोध के रूप में देखा जा रहा है. उनका यह संकेत कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि सेना की जवाबी रणनीति का यह केवल एक चरण हो सकता है और आगे की योजनाएं भी संभव हैं.
Also Read : PM मोदी ने 3 देशों की यात्रा रद्द की
Also Read : “ऑपरेशन सिंदूर” पर अदनान सामी का ज़बरदस्त रिएक्शन, बोले – ‘सिंदूर से तंदूर तक’
Also Read : JSSC- CGL पेपर लीक मामले में 18 जून को सुनवाई
Also Read : ट्रक और कार भीषण टक्कर में चार की मौ’त, कई जख्मी