Palamu : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी के वायरल वीडियो मामले में एसपी रीष्मा रमेशन ने जांच का आदेश दिया है। यह वीडियो गणतंत्र दिवस को लेकर बनाया गया है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी सोनू चौधरी की पत्नी बतायी जा रही है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच की जिम्मेदारी SDPO मो. याकूब को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना परिसर के भीतर एक दरोगा एक महिला के साथ गाने पर रील बनाते नजर आ रहे है। यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दौरान का है, जब पूरे देश में राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति का पर्व मनाया जा रहा था। उसी दिन थाना परिसर में अलग ही माहौल देखने को मिला। वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और सरकारी दफ्तर और वर्दी की गरिमा को लेकर सवाल उठने लगे।
Also Read : झरिया बाजार में महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट, दुकानदार पर जातिसूचक अपशब्दों का आरोप

Also Read : झारखंड में नगर निकाय चुनाव : वोटर ID नहीं भी है तो डाल सकेंगे वोट… जानें कैसे
Also Read : निकाय चुनाव 2026 : रांची में 53 वार्ड में 909 मतदान केंद्रों पर मतदाता करेंगे वोट




