Johar Live Desk : 5 मई 2024 की NEET UG परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में CBI की जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. CBI ने इस घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे संजीव मुखिया से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां जुटाई हैं. मिली जानकारी के अनुसार संजीव मुखिया ने स्वीकार किया कि परीक्षा के दिन वह गुजरात के गोधरा में मौजूद था. जहां जय जलाराम स्कूल में NEET UG परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, वहां से संजीव महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था. इस जांच में यह भी सामने आया है कि इस लीक मामले में एक DIG रैंक के पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार की भी अहम भूमिका थी, जिसने परीक्षार्थियों के साथ पेपर की डील करवाई थी. बता दे कि CBI संजीव मुखिया को अब पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जा सकती है. इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जाताई जा रही है. वही इस मामले में जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा के साथ कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में विभोर आनंद मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले का निवासी है. विभोर आनंद को गुजरात पुलिस ने दरभंगा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया था.
CBI को संजीव मुखिया ने बताया कि विभोर आनंद एक DIG रैंक के पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार है और पेपर लीक में वह सीधे संपर्क में था. इसके बाद इस मामले में परशुराम राय का नाम भी सामने आ रहा है जो एक वीजा कंसल्टेंसी फर्म चलाता है और अभ्यर्थियों को विदेशों में पढ़ाई के लिए सलाह देता है. अभ्यर्थियों के पेपर डील पर राजी होने के बाद विभोर को कमीशन मिलता था. साथ ही संजीव मुखिया बिहार, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अपना नेटवर्क बनाया हुआ है.
Also Read : IPL 2025 : आज अहमदाबाद की पिच पर होगा GT vs SRH के बीच रोमांचक मुकाबला