आज से 2-3 डिग्री और गिरेगा पारा, अगले दो दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं

रांची : झारखंड में ठंड का कहर जारी है. सर्द हवा के कारण ठिठुरन में कमी नहीं आयी है. रांची समेत पूरे राज्य में बुधवार से ही कोहरे का असर देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई थी. हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप खिली, लेकिन ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ. शनिवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे मौसम साफ हो गया.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कोहरे का असर ज्यादा देखा जा रहा है. सर्द हवा और कोहरे से कई इलाकों में ठंड बढ़ी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक उत्तर भारत को शीतलहर के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बाद भी ठंड में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.