Garhwa : होटल मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर फायरिंग का खुलासा गढ़वा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी, रितेश रंजन उर्फ बम्पी और रवि चंद्रवंशी बताये गये हैं। इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और दो बाइक जब्त किया गया है। इस बात का खुलासा आज यानी शनिवार को गढ़वा के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने किया।
SP दीपक कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि सोनू कुमार शराब का धंधा करता है। अपने होटल में शराब परोसता है। वह घर से भी शराब बेचता है। बीते 15 मई की देर रात करीब 11 बजे सुशील कुमार तिवारी अपने दोस्तों के साथ सोनू के घर पहुंचा। उन लोगों को बियर चाहिये था। सोनू ने तय कीमत से ज्यादा डिमांड कर दिया। सोनू ने तीन बियर के एवज में उन लोगों से 600 रुपये की डिमांड की। रवि चंद्रवंशी ने अपने फोन पे से 560 रुपये का पेमेंट कर दिया। 40 रुपये कम होने के चलते सोनू उर्फ सन्नी हो हुज्जत करने लगा। सन्नी और छोटू तिवारी के बीच गाली गलौज होने लगा।
इल्जाम है कि बात बिगड़ गयी और छोटू तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ सोनू को टारगेट कर गोली चला दी। हालांकि इस फायरिंग में छोटू बाल-बाल बच गया था। वारदात के बाद सभी संदेही गुनहगार मौके से भाग निकले थे।
मामले को लेकर सोनू ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार की देखरेख में टीम गठित की और हमलावरों को धरने का टास्क दिया। इसी बीच बीते 23 मई को रात करीब आठ बजे मिली एक इंफॉर्मेशन पर सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को पिस्टल क साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदोही पर घटना में शामिल उसके तीन साथियों को भी अरेस्ट कर लिया गया।
Also Read : लालू यादव के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर 3 जून को होगा फैसला