Bhojpur : भोजपुर जिले के जगदीशपुर उत्पाद थाने की एक बोलेरो गाड़ी उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह शराब तस्करों का पीछा कर रही थी. हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड स्थित पहरी बाबा ब्रह्मस्थान के पास हुई.
मृतक की शिनाख्त खवासपुर थाना क्षेत्र के हरि के टोला गांव निवासी संजय कुमार यादव (35) के रूप में हुई है, जो एक होमगार्ड जवान थे. जख्मियों में एएसआई मो. जमील अख्तर (मूल निवासी मोठा गांव, अरवल), धर्मेंद्र पासवान (समरदह गांव, बिहिया), सुशील कुमार यादव (बिलौटी गांव, शाहपुर), और विकास कुमार (दुल्हिनगंज गांव, जगदीशपुर) शामिल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मी जगदीशपुर उत्पाद थाने में तैनात थे.
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला. इसके बाद गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. हादसे में बोलेरो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी और मृतक व घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Also Read : हाईवा ने ई-रिक्शा को मा’री टक्कर, तीन की मौ’त
Also Read : पटना नगर निगम के 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Also Read : LIC बिल्डिंग में लगी भयंकर आ’ग, सर्वर रूम को भारी नुकसान
Also Read : 13 मई से झारखंड में गर्मी से मिलने लगेगी राहत, जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : 11 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ब्लैकआउट, BSF के सब इंस्पेक्टर शहीद
Also Read : नगरोटा में मिलिट्री यूनिट पर आतंकी हमला! चीन बोला- हम पाकिस्तान के साथ