Patna : 10 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट लाया गया. इम्तियाज की शहादत पर बिहार भर में शोक की लहर है, वहीं उनके अदम्य साहस और बलिदान पर गर्व भी जताया जा रहा है. शहीद इम्तियाज को इंडिगो की एक विशेष उड़ान से पटना लाया गया. जहां उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पटना एयरपोर्ट पर इम्तियाज की पार्थिव देह को बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री श्रवण कुमार, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा- ‘इम्तियाज में ये मैसेज दिया है कि देश जाति और धर्म से ऊपर है.’
पटना हवाई अड्डे पर बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी… pic.twitter.com/ahdgGfS2Oo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2025
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के मंत्री नितिन नवीन, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/FHK3xUp5HT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
शहीद के बेटे इमरान ने कहा…
‘मैं सरकार से चाहता हूं कि पाकिस्तान को कड़ी सजा दी जाए. आज इस हमले में मैंने अपने पिता को खोया, पत्नी ने पति खोया. इस दर्द को कोई नहीं समझ सकता, जिसके घर से कोई जाता है सिर्फ वो इसे समझ सकता है. हमें देश के जवानों पर गर्व है.’ इमरान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के ड्रोन हमले में पापा के उनके पैर में गोली लगी थी. वो बहुत मजबूत इंसान थे. मुझे उन पर गर्व है. पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि किसी बेटे के सिर से बाप का साया ना जाए.’
बिहार: वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा, “हम बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हमें अपने पिता पर गर्व है और हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।” पाकिस्तान को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।#BSF #ShaheedImtiaz… pic.twitter.com/9fnLkzcEoo
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 12, 2025
छपरा का वीर सपूत
शहीद मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव के निवासी थे. देश सेवा का जज्बा लिए वे सीमा पर तैनात थे और 10 मई को अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर न सिर्फ उनका गांव बल्कि पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है. गांव में जैसे ही शहादत की खबर पहुंची, पूरे नारायणपुर में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों की आंखें नम थीं, लेकिन साथ ही इस बात पर भी गर्व था कि उनके गांव का बेटा देश के लिए बलिदान हुआ.
#WATCH | पटना, बिहार: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना लाया गया।
बिहार के मंत्री नितिन नवीन, बिहार भाजपा अध्यक्ष… pic.twitter.com/SyOoFf6ASJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
अंतिम यात्रा के लिए पैतृक गांव रवाना
पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया. गांव में हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. शहीद के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद इम्तियाज के दोस्त और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरु ने बताया कि इम्तियाज न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ जवान थे, बल्कि एक नेक इंसान भी थे जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे.
देश नहीं भूलेगा यह बलिदान
शहीद इम्तियाज की शहादत देश के उन वीर सपूतों की मिसाल है, जो अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. उनका नाम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा.
Also Read : इस भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान का था नंबर…