Siwan : जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बिहार के सीवान जिले के वासिलपुर गांव निवासी सेना के जवान रामबाबू प्रसाद वीरगति को प्राप्त हो गए. 9 मई की रात हुई इस फायरिंग में उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. शहीद रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर आज सीवान पहुंचने की संभावना है.
परिजनों के अनुसार जवान रामबाबू की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. नए जीवन की शुरुआत करने वाले रामबाबू ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि सीमावर्ती तनाव कम होते ही वे उससे मिलने आएंगे. लेकिन किसे पता था कि यह वादा अधूरा रह जाएगा. शहीद की पत्नी का सुहाग उजड़ गया और परिवार का सपना चूर हो गया.
जवान रामबाबू की शहादत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सीवान को गर्व और गम से भर दिया है. शाम तक जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा, तो अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है. प्रशासन की ओर से भी शहीद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है.
Also Read : कारोबारी का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती
Also Read : विवाहिता की संदिग्ध मौ’त से मचा बवाल, मायके वालों ने किया हंगामा
Also Read : CM नीतीश शहीद इम्तियाज के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सौंपेंगे 21 लाख का चेक