New Delhi : लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। आज के सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में एप्रोप्रिएशन बिल 2025 पेश करेंगी। इस बिल के जरिए सरकार को चालू वित्त वर्ष में अपने तय खर्चों को पूरा करने के लिए सरकारी खजाने से धन निकालने की अनुमति दी जाएगी।
बिजनेस लिस्ट के अनुसार, वित्त मंत्री बिल पेश करने से पहले सदन से इसकी अनुमति मांगेंगी। यह बिल मौजूदा वित्त वर्ष में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए जरूरी अतिरिक्त वित्तीय जरूरतों को मंजूरी देने से जुड़ा है।
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव (एडजर्नमेंट मोशन) का नोटिस दिया है। इस प्रस्ताव के जरिए राजधानी और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार से जवाब मांगा जा सकेगा।
आज की लोकसभा कार्यवाही में बजट और जनहित से जुड़े ये महत्वपूर्ण मुद्दे चर्चा का केंद्र रहेंगे।
Also Read : Stock Market Today: सेंसेक्स 280 अंक टूटा, निफ्टी फिसला


