बच्चा बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई, रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा

रामगढ़: बीते 14 फरवरी को रामगढ़ थाना में एक बच्ची के अभिभावक ने अपनी बच्ची के बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन व बाल कल्याण समिति द्वारा कार्रवाई की गई. बाल कल्याण समिति ने बच्ची को रेस्क्यू कर अपने कस्टडी में लिया गया है. वहीं बच्ची के अस्वस्थ होने के कारण सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे सहित बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न दस्तावेजों एवं तथ्यों के अवलोकन के उपरांत बच्ची को उनके माता-पिता को सुरक्षित सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ ने किया अमलो परियोजना का निरीक्षण, वर्कशॉप में हुए शामिल

ये भी पढ़ें: फेब्रिकेशन कंपनी के क्लर्क से 3.5 लाख रुपए की छिनतई, पुलिस कर रही छानबीन

ये भी पढ़ें: पांच पुलिसकर्मियों की शहादत में शामिल माओवादी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

ये भी पढ़ें: राजभवन पर आरोप लगाने वाले राजनीतिक लाभ की मंशा से ग्रसित : राज्यपाल

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, बजट अनुदान मांगों पर हुई चर्चा