कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ ने किया अमलो परियोजना का निरीक्षण, वर्कशॉप में हुए शामिल

बोकारो: कोल इंडिया के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान वह ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्रों के जीएम व अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस में क्षमता निर्माण प्रोग्राम एवं नयू रोड सेल गाइड लाइन के वर्कशॉप में शामिल हुए. इस दौरान कोल इंडिया सीवीओ और सीसीएल सीवीओ ने पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया. साथ ही सीसीएल सीवीओ ने विभाग का संक्षिप्त विवरण कि‍या.

इस दौरान विभाग द्वारा की गई निवारक सतर्कता गतिविधियों का विवरण दिया एवं 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कर्मियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षिप्त विवरण दिया. कोल इंडिया के सीवीओ ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की. साथ ही सुधार के लिए कई सुझाव दिए गए. इस अवसर पर कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ सहित ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल ने 7 दिव्यांगों को बैटरी और मैन्युअल व्हीलचेयर प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन घर में बम विस्फोट, इलाके में सनसनी, पुलिस को मिले 7 बम