Seraikela Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित झीमड़ी गांव की युवती रीता महतो के कथित अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस प्रकरण पर बजरंग दल झारखंड प्रदेश के संयोजक रंगनाथ महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. महतो ने आरोप लगाया है कि गांव के ही तस्लीम अंसारी, उसके परिवार और समाज के अन्य लोगों ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत हथियार के बल पर रीता महतो का अपहरण किया. बाद में उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर फर्जी कागजातों के आधार पर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया.
उन्होंने इस घटना को “जिहादी षड्यंत्र” करार देते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पीड़िता को उसके मूल धर्म में वापसी कराकर परिजनों को सकुशल नहीं सौंपा गया, तो इसका परिणाम गंभीर होगा. रंगनाथ महतो ने कहा, “यह झारखंड है, बंगाल नहीं. यहां झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2017 लागू है, जिसके तहत किसी को डरा-धमका कर या बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता.” उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता और निर्दोष हिंदुओं को परेशान करता रहा, तो झीमड़ी में भड़की आग पूरे प्रदेश में फैल सकती है. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला और राज्य प्रशासन की होगी.
Also Read : विनय सिंह हत्याकांड: करणी सेना ने सरकार को दी अंतिम चेतावनी
Also Read : बेकाबू पिकअप ने पांच को रौंदा, एक की मौ’त, भीड़ ने लगाई वाहन में आग
Also Read : ‘Modi bro… Meri Ammi ko shikaayat lagao gay?’, इंस्टाग्राम बैन पर पाक एक्टर का कमेंट वायरल
Also Read : जाति जनगणना फैसले का आजसू ने किया स्वागत, कहा – ऐतिहासिक कदम
Also Read : फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने ले ली अपनी जान…
Also Read : शादी समारोह में शामिल किशोर की ह’त्या, इलाके में सनसनी
Also Read : BREAKING : इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी धनबाद से गिरफ्तार, ATS ने की कार्रवाई