सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग शुरू, प्रोसेस के बाद बड़ा तालाब में जाएगा साफ पानी

रांची: सेवा सदन, अपर बाजार एवं आस-पास के क्षेत्रों से निकलने वाले नाले के गंदे जल को साफ कर बड़ा तालाब में प्रवाहित करने के उद्देश्य से रांची नगर निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासक अमीत कुमार की निगरानी में एसटीपी के टेस्टिंग हेतु बड़ा तालाब में बहने वाले नालियों के पानी को एसटीपी के इनलेट टैंक में डायवर्ट कर एसटीपी की टेस्टिंग प्रक्रिया आरंभ की गई. अगले 10 से 15 दिनों में एसटीपी में ट्रीटेड स्वच्छ पानी को तालाब में प्रवाहित किया जायेगा. वहीं प्रशासक महोदय के द्वारा एसटीपी से जुड़े अन्य कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार, निगम के अभियंता व अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम ने बिगाड़ी लोगों की सेहत, ओपीडी में बढ़ गई मरीजों की संख्या