Motihari : बिहार के मोतिहारी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर दम समाज चौक और मीना बाजार जैसे इलाकों में आवारा कुत्तों ने आधा दर्जन से अधिक छोटे बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्चों को तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात भर उनका इलाज चला।
स्थानीय निवासी मोहम्मद शोएब ने बताया कि आवारा कुत्तों के कारण बच्चों को काटने का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “आधा दर्जन से अधिक परिवार इस समस्या से त्रस्त हैं।” वहीं, शबनम अख्तर ने बताया कि उनके पोते का कान कुत्तों ने नोच लिया, और समय पर इलाज न मिलने पर उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। शहरवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक के कारण लोग डर और असुरक्षा में जी रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद मोतिहारी के निवासी भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या बिहार में भी इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई होगी? स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की गुहार लगा रहे हैं ताकि इस बढ़ते खतरे से निजात मिल सके।
Also Read : 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर बोले अमित शाह- कोई जेल से सरकार नहीं चला सकता, जमानत के वापसी संभव