Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच, इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, जो 17 अगस्त से शुरू होकर खत्म भी हो गया है। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल यादव के गाने “तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…” पर जमकर ठुमके लगाए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो रात के समय का है और इसे तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी को “भावी मुख्यमंत्री” बताया। इस वीडियो ने समर्थकों के बीच खासा उत्साह पैदा किया है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
View this post on Instagram
चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। नेता जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी का यह उत्साहपूर्ण अंदाज उनके समर्थकों को नई ऊर्जा दे रहा है।
Also Read : पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का किया उद्घाटन, भारत बना सेमीकंडक्टर का नया केंद्र