Katihar / Purnia : कटिहार जिले के कुरसेला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि यह घटना पूरे समाज को झकझोर देने वाली है. उन्होंने आश्वस्त किया कि राजद पार्टी इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है.
बीते दिन बारात जाने के क्रम में कटिहार जिले के कुर्सेला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की दुःखद मृत्यु हो गई थी।
कल पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड अंतर्गत दिबराधनी पंचायत एवं लतराहा पंचायत पहुँच मृतकों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाक़ात में अपनी गहरी शोक संवेदना… pic.twitter.com/iXqPXV6GIK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 9, 2025
राजद की ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और जख्मियों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. तेजस्वी यादव पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी प्रखंड के दीबराधनी और लतराहा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनमें टुनटुन मंडल, प्रिंस कुमार, धीरज पोद्दार, ज्योति कुमार, रूपेश मंडल, शिको कुमार, राधा मंडल और अजय कुमार शामिल हैं.
इस बीच, बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने भी बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने प्रत्येक परिवार को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा, “यह सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों के सपनों का चकनाचूर हो जाना है.”
लेशी सिंह ने कहा कि वह इस कठिन समय में पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैं और समाज को मिलकर इन परिवारों को सहारा देने की जरूरत है. इस मौके पर बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद रहे. इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.
Also Read : हॉस्टल में छात्र की गो’ली मा’रकर ह’त्या, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 स्थगित
Also Read : पुंछ में गोलाबारी में मा’रे गए लोगों के आश्रितों को मिलेंगे 6-6 लाख रुपये