Patna : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी काली साड़ी में पहुंचीं, और विपक्ष के कई विधायक व एमएलसी भी काले कपड़े पहनकर विरोध जताते नजर आए।
लेकिन हसनपुर से राजद विधायक तेजप्रताप यादव इस विरोध से अलग अंदाज में नजर आए। जब सत्र स्थगित हो गया, तब तेजप्रताप सफेद खादी कुर्ता-पायजामा पहनकर सदन पहुंचे, अपनी हाजिरी दी और मीडिया से बातचीत के बाद लौट गए। मीडिया ने जब तेजप्रताप से सवाल किया कि बाकी विपक्षी नेता काले कपड़े में आए लेकिन वे सफेद कपड़ों में क्यों हैं, तो उन्होंने कहा: “काला कुर्ता में आज हम नहीं आए हैं, हम तो शुरू से ऐसे ही रहते हैं। सादा जीवन, उच्च विचार। काला कुर्ता हम शनिचर (शनिवार) को पहनते हैं क्योंकि शनिचरा ग्रह हमारे ऊपर रहता है।”
वहीं जब मीडिया ने पूछा कि वे हर बार सदन के स्थगित होने के बाद ही क्यों आते हैं, तो तेजप्रताप ने कहा: “हम सदन में आ रहे हैं, हाजिरी दे रहे हैं। आवाज बुलंद हो रही है, चाहे अंदर रहिए या बाहर।”
जब मीडिया ने पूछा कि चुनाव कहां से लड़ रहे हैं? तो तेजप्रताप ने कहा कि यह बाद में बताया जाएगा। फिर मीडिया ने पूछा कि विपक्ष के विरोध में क्या आप शामिल हैं? तो जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि विरोध तो हो ही रहा है, हम विपक्ष के विरोध में शामिल हैं।मीडिया के पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनना चाहिए? तो उन्होंने कहा कि क्या बनना चाहिए क्या नहीं बनना चाहिए यह तो ऊ लोग ही जानेंगे। इसके साथ ही मतगणना पुनरीक्षण को लेकर हो रहे विपक्ष के हंगामे पर कहा कि मुद्दा को सरकार लागू नहीं कर रहा है, इसलिए हंगामा हो रहा है।
Also Read : तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को मारी टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल