Vaishali : बिहार में आज सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई। मृतक की शिनाख्त छोटू (14) के तौर पर की गई है, वह महिंदवारा पंचायत निवासी प्रमोद चौधरी का बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार छोटू अपने घर के बाहर लघुशंका कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना वैशाली जिला के जंदाहा-पटोरी मुख्य मार्ग से सामने आई है।
मामले की जांच जारी
हादसे की फैली खबर के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जंदाहा-पटोरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जंदाहा थाना पुलिस ने मीडिया को बताया कि तीनों बाइक सवार युवकों की पहचान कर ली गई है, जो छोटू के गांव के ही निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम शुरू, राजनाथ सिंह बोले…