Patna : बिहार विधानसभा सत्र से पहले राज्य सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अंतर जिला स्थानांतरण (Inter-District Transfer) से जुड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। CM नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया X अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है।
शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 7, 2025
CM ने अपने पोस्ट में कहा, “शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।”
उन्होंने आगे बताया कि जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा, ताकि शिक्षकों को यथासंभव उनकी पसंद के प्रखंडों या उसके नजदीक पदस्थापन मिल सके। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वे इस निर्णय से चिंतित न हों और बिहार के बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक कार्य करें।
यह निर्णय उन शिक्षकों के लिए विशेष राहत लेकर आया है, जो हाल की स्थानांतरण प्रक्रिया से असंतुष्ट थे या जिन्हें मनपसंद स्थान नहीं मिल पाया था। शिक्षा विभाग ने इस निर्देश के तहत जल्द ही नई प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
Also Read : यूपी में ए’नकाउंटर, मारा गया झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष, AK-47 और पिस्टल बरामद