Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर के बड़े कर बकायादारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शीर्ष 500 बकायादारों की सूची जारी की है। यह सूची निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर उपलब्ध है। निगम प्रशासन ने सभी बकायादारों को निर्देश दिया है कि वे अपने लंबित कर का भुगतान सूचना जारी होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर करें। यदि इस समय सीमा के भीतर कर का भुगतान नहीं किया गया, तो बकायादारों के खिलाफ झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 की धारा 184 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि समय पर कर न चुकाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसमें बकाया राशि की वसूली के साथ-साथ संपत्ति कुर्की और अन्य कानूनी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।
रांची नगर निगम के प्रशासक ने इसे अंतिम चेतावनी बताया है और कहा है कि निगम अब बकाया कर वसूली को लेकर सख्ती बरतेगा। उन्होंने कहा कि कर अदायगी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इसका शहर के विकास कार्य और नागरिक सुविधाओं पर सीधा असर पड़ता है।
Also Read : टाटानगर से अजमेर तक स्पेशल ट्रेन, एर्नाकुलम एक्सप्रेस होगी पुराने समय पर बहाल…
Also Read : खेल में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर… जानें डिटेल्स