Jamshedpur: कदमा शास्त्रीनगर निवासी टेम्पो चालक आशीष कुमार झा ने पार्किंग ठेकेदार राजीव राम और उसके साथियों पर जानलेवा हमले और रंगदारी वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में आशीष ने सोमवार को सिटी एसपी से लिखित शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आशीष के अनुसार, 28 जुलाई की रात करीब 12.30 बजे वह टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से कुछ दूर सड़क किनारे यात्रियों का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पार्किंग ठेकेदार राजीव राम अपनी स्कॉर्पियो (संख्या जेएच 05 9696) में तीन हथियारबंद गुंडों के साथ वहां पहुंचा। राजीव ने उससे पार्किंग टिकट दिखाने को कहा। जब आशीष ने बताया कि वह सरकारी सड़क पर खड़ा है, तो राजीव ने आठ घंटे के लिए 800 रुपये की रंगदारी मांग ली।
विरोध करने पर, आरोप है कि राजीव राम ने गाली-गलौज करते हुए अपने गुंडों को आदेश दिया, “इसे जमीन में गाड़ दो।” इसके बाद, वह आशीष को स्टीयरिंग से खींचकर सड़क पर पटक दिया और लाठी-डंडों और बंदूक के कुंदे से बेरहमी से पीटने लगे। हमलावरों में मुन्ना और रंजन सिंह नामक गुंडों का भी नाम सामने आया है।
पीड़ित के अनुसार, वह गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। जाते समय राजीव राम के ड्राइवर ने आशीष के टेम्पो के डैशबोर्ड से तीन हजार रुपये लूट लिए और वाहन में तोड़फोड़ की। घायल आशीष ने बाद में अस्पताल में इलाज कराया।
आशीष ने कहा कि यह घटना खुलेआम गुंडागर्दी और रंगदारी वसूली का उदाहरण है। उसने सिटी एसपी से दोषियों की गिरफ्तारी और पार्किंग ठेके में हो रही अवैध वसूली की जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जब से पार्किंग का ठेका बदला है, यहां पार्किंग शुल्क कम और रंगदारी ज्यादा वसूली जा रही है।