Jamshedpur : जमशेदपुर में मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क किनारे बने नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील UISL और मानगो नगर निगम के बीच जिम्मेदारी का टकराव सामने आया है। इससे इलाके के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गुरुवार को विधायक सरयू राय के निर्देश पर जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पिछले 15 वर्षों से नालों की सफाई नहीं होने, धंसे नालों और हर बारिश में गंदा पानी घरों-दुकानों में घुसने की समस्या को उठाया।
ऋतुराज सिन्हा ने मरम्मत का आश्वासन दिया लेकिन साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सफाई का काम मानगो नगर निगम का है। जबकि नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने 2 जुलाई को यूआईएसएल को पत्र लिखकर नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब सड़क और नाले का निर्माण कंपनी ने किया है तो सीएसआर के तहत सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी की बनती है। इस पर भी कंपनी ने सफाई से इनकार कर दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने साकची, बिष्टुपुर, सोनारी और कदमा क्षेत्र के अन्य जर्जर नालों और सीवरेज समस्याओं का मुद्दा उठाया। प्रबंध निदेशक ने सभी मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही सोनारी में ओपन जिम और खेल मैदान बनाने के सुझाव पर सकारात्मक विचार करने की बात कही।
हालांकि, नालों की सफाई को लेकर जिम्मेदारी तय नहीं हो पाने से हजारों लोगों की समस्याओं का समाधान अधर में है।
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : गिरिडीह में विधायक कल्पना सोरेन ने की बैठक
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल