Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार बेकाबू होकर नए पुल के पास पलट गई, जिसमें टाटा स्टील के वायर रॉड मिल में क्रेन ऑपरेटर प्रमोद कुमार सिंह (57) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पांच अन्य कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे का कारण
मिली जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारी अपने एक सहकर्मी के जुड़वां बच्चों के जन्म की खुशी में पार्टी मनाने गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार कार हुरलुंग पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय कार का शीशा खुला था, जिससे प्रमोद सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर मौत हो गई।
जख्मी के नाम
कार में सवार अन्य कर्मचारी थे—उमा शंकर नोनिया (47), नंदू यादव (50), परीक्षित बेनुधर (28), जय बनर्जी (50) और बिनेश टूड्डू (33)। सभी टाटा स्टील के वायर रॉड मिल में कार्यरत हैं।

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक प्रमोद कुमार सिंह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह भूषण कॉलोनी के रहने वाले थे। उनके परिवार में शोक की लहर है।
हाल में हुई थी पदोन्नति
बताया गया कि प्रमोद सिंह और आरके सिंह की दो दिन पहले ही विभागीय पदोन्नति हुई थी। बीती देर रात हुई इस हादसे ने उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा सदमा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : जमशेदपुर में ‘युवा’ संस्था द्वारा तीसरे जेंडर मेले का आयोजन, विविधता और समानता का दिखा उत्सव