New Delhi : टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में बुधवार सुबह के कारोबार में लगभग 3% की गिरावट देखी गई। यह गिरावट मंगलवार को कंपनी द्वारा घोषित चौथी तिमाही (Q4FY25) के कमजोर वित्तीय परिणामों के बाद आई है। हालांकि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लाभांश देने की घोषणा भी की है।
Q4FY25 के नतीजे
टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 51.34% घटकर ₹8,470 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹17,407 करोड़ था।
- राजस्व- ₹1,19,502 करोड़ (YoY वृद्धि 0.4%)
- EBITDA-₹16,700 करोड़ (YoY गिरावट 4.1%)
- EBITDA मार्जिन- 14% (60 बेसिस पॉइंट की गिरावट)
पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹4,39,695 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया, जो साल-दर-साल 1.3% अधिक है। हालांकि, वार्षिक लाभ 11.4% घटकर ₹27,830 करोड़ रह गया।
ब्रोकरेज फर्मों की राय
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स पर “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹805 तय किया है, जो मौजूदा कीमत से 14% की संभावित वृद्धि दर्शाता है। CLSA ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) को टैरिफ और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं से थोड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन कंपनी को वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने EBITDA मार्जिन के लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा है।
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए बिहार के वीर सपूत का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना
Also Read : कनाडा की नई विदेश मंत्री बनीं भारतीय मूल की अनीता आनंद को डॉ. एस. जयशंकर ने दी बधाई
Also Read : तीन महीने में दो हजार राशन कार्ड रद्द, आठ हजार लाभुकों के नाम कटे