Ranchi : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और जरूरी रखरखाव कार्यों के चलते टाटानगर से एर्नाकुलम जाने वाली 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। यह बदलाव 12 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का बदला रास्ता
अब यह ट्रेन गुडुर, रेनिगुंटा, तिरुपति, मेलपक्कम और कांचीपुरम होते हुए चलेगी।
- तिरुपति स्टेशन पर ट्रेन 5 मिनट के लिए अतिरिक्त ठहरेगी।
- पेरम्बूर और अरक्कोनम स्टेशन पर अब इसका ठहराव नहीं होगा।
इन ट्रेनों का भी बदला मार्ग
रूट डायवर्ट की गई अन्य ट्रेनों में शामिल हैं:
- 2306 (जसीडीह से SMVB)
- 12504 (अगरतला से SMVB)
- 12503 (SMVB से अगरतला)
- 12551 (SMVB से कामाख्या)
- 22605 (पुरुलिया से विल्लुपुरम)
रेलवे की सलाह
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नई समय-सारणी और रूट की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, स्टेशन या हेल्पलाइन से जरूर ले लें, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।
Also Read : जापान ने बनाया नया इंटरनेट स्पीड वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक सेकंड में डाउनलोड हो सकता है पूरा विकिपीडिया
Also Read : दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, रांची बना ओवरऑल चैंपियन
Also Read : धान रोपनी करने गईं दो महिलाएं लापता : एक की मिली बॉडी, दूसरे की तलाश जारी