Patna : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। DSP के नेतृत्व में पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के आवास और कार्यालयों पर एक साथ रेड डाली गई है।
4 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र नारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 10 सितंबर 2025 को विशेष निगरानी इकाई थाने में केस (संख्या 18/25) दर्ज किया गया था। उन पर करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग को कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं।
पहले भी रह चुके हैं DEO
वीरेंद्र नारायण पहले जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच दल अब बरामद दस्तावेजों की पड़ताल कर रहा है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
Also Read : भारत-पाकिस्तान T20 मैच रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर
Also Read : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौ’त, लोगों ने किया सड़क जाम