सुशांत सिंह राजपूत केस : एनसीबी कर रहीं है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, आज हो सकती है गिरफ्तार

Joharlive Desk

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है। सीबीआई की जांच के बीच इस मामले के तार ड्रग्स से जुड़ गए हैं, जिसे लेकर एनसीबी जांच कर रही है। रिया के भाई शोविक- सैमुअल मिरांडा व दीपेश को एनसीबी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आज रिया को भी समन दिया जा चुका है। उनसे पूछताछ की जाएगी. रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

आज रिया हो सकती है गिरफ्तार

खबरों के अनुसार एनसीबी आरोपियों के क्रोस एक्जामिनेशन पर निर्भर करेगी रिया की गिरफ्तारी। फिलहाल एनसीबी के दफ्तर में रिया संग पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आज पूरा दिन पूछताछ चलने वाली है। लेकिन अगर क्रोस एक्जामिनेशन में कुछ नहीं मिलता तो रिया गिरफ्तार नहीं भी हो सकतीं।

एनसीबी के दफ्तर रिया चक्रवर्ती पहुंच चुकी हैं और अब उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है। रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंच गई है। यहां रिया से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी और उनका सामना शोविक और दीपेश सावंत से करवाया जाएगा।