Araria : गर्मी के मौसम में दिल्ली और अन्य राज्यों से बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोगबनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन कुल आठ फेरों में संचालित की जाएगी और इसमें सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच होंगे. रेलवे बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार टर्मिनल से 23 मई से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04073 जोगबनी से 25 मई से 13 जुलाई तक हर रविवार को रवाना होगी.
ट्रेन का टाइमटेबल इस प्रकार है :
- आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान: शुक्रवार रात 11:55 बजे
- जोगबनी से वापसी: रविवार सुबह 9:30 बजे
- इस ट्रेन का उद्देश्य गर्मी में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित, सुलभ यात्रा का विकल्प देना है.
ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकेगी. गौरतलब है कि ट्रेन में केवल सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जिससे सामान्य वर्ग के यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे के इस कदम से भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है और यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी.
Also Read : CM हेमंत संग MLA कल्पना ने दी दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि
Also Read : रेल ब्लॉक के कारण, 3 ट्रेनें रद्द रहेगी
Also Read : UPSC प्रारंभिक परीक्षा के दिन रांची में इन जगहों पर निषेधाज्ञा लागू
Also Read : फाइबर से लेकर विटामिन-मिनरल्स की कमी को पूरा कर सकता है यह छोटा सा बीज
Also Read : UPSC परीक्षा को लेकर रांची में तैयारी पूरी, 25 मई को होगा एग्जाम
Also Read : सनकी युवक ने दुकानदार पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार