Johar Live Desk : चंपुआ (ओडिशा) स्थित केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से शनिवार तड़के एक दुखद घटना सामने आई है। दसवीं कक्षा के छात्र कृष्णा प्रधान ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है।
मृतक छात्र झारखंड के खरसवां का निवासी था। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें छात्र की छलांग स्पष्ट दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन स्कूल परिसर में पहुंच गए हैं। चंपुआ पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में इस घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Also Read : रेलवे की लापरवाही पर उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला, कर्नल आनंद को मिलेगा 60 हजार मुआवजा