पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांची। एक हजार करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में पत्थर कारोबारी कृष्णा साह रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचे है। जहां ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दिया है। ईडी पत्थर कारोबारी कृष्णा साह को समन भेजकर 5 जुलाई को तलब किया था।

साहिबगंज जिले के बड़हरवा निवासी कृष्णा साह को सीएम के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का खास सहयोगी माना जाता है। कृष्णा साह के अवैध पत्थर खदान में दो मजदूरों की दुर्घटना में मोत हो गई थी। पूर्व में ईडी ने कृष्णा साह के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, जिसमें ईडी को कई सुराग मिले थे। जांच के क्रम में ईडी ने पूर्व में कृष्णा साह के बड़हरवा के चंपांडे मोजा के पत्थर खदान की ड्रोन से मापी ली थी।

वहां के कर्मियों के मोबाइल व कागजात भी जब्त किए गए थे। छानबीन में जानकारी मिली थी कि लीज एरिया से कई गुणा अधिक खनन किया गया है। ईडी की कार्रवाई के बावजूद कृष्णा साह के खान में अवैध खनन जारी था। इसकी जानकारी ईडी को मिली है, जिसके बाद ही ईडी ने उसे समन भेजा।