New Delhi : कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 82,534.66 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 25,196.60 के स्तर पर सपाट कारोबार के साथ खुला।
मंगलवार का बाजार रहा हरे निशान में
मंगलवार को शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 317 अंकों की तेजी के साथ 82,570.91 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी में 0.45% की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,195.80 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इटरनल और टाटा स्टील टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और रियल्टी सेक्टरों में 0.5% से 1% तक की बढ़त देखी गई। केवल मेटल सेक्टर ही लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5% की मजबूती दर्ज की गई।
यस बैंक के शेयरों में 3.3% की तेजी
जापान की फाइनेंशियल कंपनी एसएमएफजी द्वारा 1.1 अरब डॉलर के संभावित निवेश की खबर के बाद यस बैंक के शेयरों में 3.3% की उछाल देखी गई। इस निवेश से एसएमएफजी की हिस्सेदारी बैंक में बढ़कर 25% तक पहुंच सकती है। हालांकि विशेषज्ञ इस डील पर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं और अधिकांश विश्लेषकों ने ‘बिक्री’ की राय दी है।
विश्लेषकों की राय
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में फिलहाल सतर्क रुख बना रहेगा। वैश्विक संकेतों और कॉर्पोरेट परिणामों के अनुसार बाजार की दिशा तय होगी।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद