Haridwar : रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह दर्शन के समय अचानक भीड़ बढ़ गई। कई लोग फिसलकर गिर पड़े, और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता से राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। CCTV फुटेज की जांच जारी है और भीड़ प्रबंधन में हुई चूक की भी जांच की जा रही है। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से दर्शन के लिए आए थे।
Also Read : बिहार में मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी का जाल, रहें सावधान!