Ranchi : शारदीय नवरात्र के मद्देनजर रांची पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। त्योहार के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रांची के SSP राकेश रंजन बुधवार देर रात स्वयं सड़कों पर उतरे और विभिन्न इलाकों में गश्ती व्यवस्था का जायजा लिया।
पीसीआर और पेट्रोलिंग पदाधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान SSP राकेश रंजन ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत की और उनकी तैनाती से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और रात में गश्त के दौरान चौराहों, बाजारों और सुनसान इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
सुरक्षा में कोई कोताही नहीं चलेगी
SSP ने पेट्रोलिंग टीमों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Also Read : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विवाद : BCCI ने ICC से की हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत
Also Read : बिहार चुनाव : प्रियंका गांधी का कल मोतिहारी में पहला प्रचार, नीतीश के महिला वोट बैंक पर सेंध लगाने की कोशिश
Also Read : भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले