स्टेडियम के बाहर दर्शक लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे, तो पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर किया लाठीचार्ज…देखें वीडियो

रांची : राजधानी रांची में भारत और जापान के बीच झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने आई भीड़ रविवार को बेकाबू हो गई. हुआ यूं कि मैच देखने आए दर्शकों को स्टेडियम फुल होने की वजह से रोक दिया गया, जिसके बाद खेल प्रेमी नारेबाजी करने लगे. स्टेडियम के प्रवेश गेट को खोलने के लिए धक्का देने लगे. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस के अनुसार, इस लाठीचार्ज में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

क्या है मामला

दरअसल, रविवार को महिला हॉकी फाइनल को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखने को मिली. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच रांची के लोगों में हॉकी का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा था. हो भी क्यों नहीं, आखिर भारतीय टीम अजेय रहते हुए फाइनल में जो पहुंच गई थी. आलम ये रहा कि भारत और जापान के बीच झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि मैच मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रहा था. इसमें भारत ने जापान को 4-0 गोल से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.