Ranchi : रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए तैयार है। 24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी स्थित एथलेटिक स्टेडियम में साउथ एशियन (सैफ) गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत सहित छह देशों के लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 150 तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे।
राज्य के खेल मंत्री 17 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और साथ ही कार्यक्रम के मैस्कॉट का भी अनावरण किया जाएगा। यह आयोजन दीपावली से पहले झारखंडवासियों के लिए एक बड़ा और खास तोहफा साबित होगा।
पाकिस्तान को छोड़ सभी देश होंगे शामिल
झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव और भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान को छोड़कर सभी दक्षिण एशियाई देश इसमें भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन झारखंड के लिए गर्व की बात है, और इससे राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का माहौल मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में 40 से 50 ओलंपियन भी शिरकत करेंगे, जो राज्य के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
तैयारियां अंतिम चरण में
खेल निदेशक शेखर जमुआर ने बताया कि आयोजन की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम की तकनीकी समस्याएं दूर कर ली गई हैं, रंग-रोगन और सफाई का काम अंतिम चरण में है। वहीं ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
खेल मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक और विकास आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा के बाद सभी विभागों को ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं और टीमें काम में जुटी हुई हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से न सिर्फ राज्य को नई पहचान मिलेगी, बल्कि यह झारखंड के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा। स्थानीय दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय खेलों का रोमांच सीधे देखने का मौका मिलेगा और खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव।