Johar Live Desk: राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 65 वर्षीय मां संतोष बाई की बेरहमी से पिटाई की। यह घटना 20 जुलाई को आनंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित ओम ग्रीन मीडोज अपार्टमेंट में हुई।
घटना का वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, में आरोपी दीपु मेहरा को घर का गेट तोड़कर अंदर घुसते और अपनी मां को लातों और चप्पलों से मारते हुए देखा जा सकता है। घर में मौजूद बच्चों की चीख-पुकार के बावजूद उसने हमला जारी रखा।
बताया जा रहा है कि यह हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ। पीड़िता संतोष बाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में यह भी बताया गया है कि दीपु ने उनके पति पर भी हाथ उठाया था।
परिवार के सदस्यों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपा। वीडियो के आधार पर आनंदपुरा पुलिस ने आरोपी दीपु मेहरा को गिरफ्तार किया।
उसे अदालत में पेश किया गया, जहां पहले उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। सहायक उप-निरीक्षक उदय सिंह के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें मारपीट और अवैध प्रवेश शामिल हैं।
यह घटना सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया का कारण बनी है और बुजुर्गों के खिलाफ घरेलू हिंसा पर चिंता बढ़ा रही है।