पाकुड़ पुलिस लाइन में मनाया गया सोहराय पर्व, मांदर की थाप पर थिरके पुलिसकर्मी

पाकुड़: प्रकृति और भाईचारे का संदेश देने वाला आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार सोहराय पर्व शुक्रवार को पाकुड़ पुलिस लाइन में मनाया गया. पुलिस केंद्र में विधिवत सोहराय पर्व को लेकर इष्ट देवताओं के लिए पूजा पाठ किया गया. जिसके बाद समारोह में आए मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद और ट्रेनी डीएसपी अजय आर्यन का आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया. उन्होंने फीता काट कर कार्यक्रम का शुरुआत किया.

पर्व की खुशी में अधिकारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने मांदर की थाप पर थिरकते और झूमते नजर आए. आदिवासी वेशभूषा और परिधान धारण कर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया. महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर पर्व की खुशी में नाचती गाती दिखी. बता दें कि सोहराय पर्व आदिवासी समुदाय में धान की खेती संपन्न होने के बाद यह त्यौहार सभी गांव टोला में बारी-बारी से मनाया जाता है. इस मौके पर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, गोपाल कृष्ण यादव सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन की हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका वापस लेने की अनुमति