Bihar : सीवान जिले में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी SI मिथिलेश कुमार मांझी असाव थाना में पदस्थापित हैं और उन्हें अस्पताल रोड, नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता चंदन कुमार यादव, जो ससराव गांव के निवासी हैं, निगरानी विभाग को बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद में उन्हें और उनके परिवार को झूठे केस में फंसा दिया गया था। इस केस से नाम हटाने और पुलिस डायरी में मदद करने के नाम पर SI मिथिलेश ने रिश्वत की मांग की थी।
निगरानी विभाग की टीम ने योजना के तहत शिकायतकर्ता को एक वाशिंग मशीन और ₹20,000 नकद के साथ आरोपी को देने भेजा। जैसे ही SI ने रिश्वत ली, विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सीवान परिसदन ले जाया गया है। निगरानी विभाग अब कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की जांच कर रहा है और अन्य संभावित दोषियों की भूमिका भी देखी जा रही है। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।
Also Read : IPL 2025 : प्लेऑफ की रेस में MI, RCB और GT मजबूत, लेकिन नया ट्विस्ट बाकी
Also Read : हजारीबाग के इस डैम में गिरी बोलेरा, दो की दर्दनाक मौ’त