Patna : महावीर मंदिर की ओर से हर साल माता-पिता की सेवा करने वाले बच्चों को दिया जाने वाला श्रवण कुमार पुरस्कार इस साल आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि, 29 दिसंबर 2025 को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन सीधे महावीर मंदिर को भेजे जा सकते हैं।
पुरस्कार योजना 2010 में शुरू हुई थी और इसका उद्देश्य उन बच्चों को प्रोत्साहित करना है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपने वृद्ध माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। पहले यह पुरस्कार 2010, 2013 और 2016 में वितरित किया गया। कुछ वर्षों तक योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण पुरस्कार स्थगित रहा।
इस वर्ष पुरस्कार वितरण आचार्य किशोर कुणाल की पुण्यतिथि पर किया जाएगा। चयन समिति में बिहार-झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव वीएस दूबे, अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, महावीर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल और पंडित भवनाथ झा शामिल हैं।

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह पुरस्कार उन बच्चों को सम्मानित करता है, जिन्होंने समाज में मिसाल पेश करते हुए अपने माता-पिता की सेवा की है।
Also Read : खाटू श्याम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
Also Read : झारखंड के 14 जांबाजों को मिला बड़ा सम्मान, पांच खूंखार इनामी नक्सलियों का किया था खात्मा

 

