रिम्स में राजद सुप्रीमो से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- लालू यादव को न्याय मिले यही हमारी दुआ है

Joharlive Team

रांची। पूर्व सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से रिम्स में मिले। शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू से मुलाकात कर उनके सेहत का हाल जाना और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत भी की। लालू से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव से परिवारिक मित्रता है और इसी को लेकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया था। लगभग एक घंटा के मुलाकात के बाद बाहर निकलकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि लालू यादव को न्याय मिले यही हमारी दुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक मामलों पर कुछ खास बातचीत नहीं हुई। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि बिहार में राज्यसभा सीट खाली हो रही है और ऐसे में क्या आप राज्यसभा सांसद के रूप में बिहार से चुने जा सकते हैं तो इस पर वह बचते हुए कहा कि मेरी ऐसी कोई महत्वकांक्षा नहीं है। सभी लोग मिलकर जो तय करेंगे वह मेरे लिए सर्वमान्य होगा।
वहीं उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन में हो रही खींचतान को समाप्त करना पड़ेगा। तभी बिहार में महागठबंधन जीत प्राप्त कर पाएगी नहीं तो दो बंदर की लड़ाई में बिल्ली को फायदा होने जैसी स्थिति हो जाएगी।