Patna : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों के कारण बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। 29 नवंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के रूट में बदलाव होगा। यह बदलाव त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करने की सलाह दी है।
रक्सौल-उधना स्पेशल ट्रेन रद्द
रक्सौल से मुंबई जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05559/05560) पूरी तरह रद्द रहेगी।
- 05559 (रक्सौल-उधना): 29 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक रद्द।
- 05560 (उधना-रक्सौल): 30 नवंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रद्द।
ये ट्रेनें त्योहारी भीड़ में काफी मांग में रहती हैं। यात्रियों को लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस या अन्य स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना होगा।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल (09466/09465) :
– 1 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक 09466 (दरभंगा-अहमदाबाद) कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना-गुना की जगह कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-गुना से चलेगी।
– 28 नवंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा) गुना-झांसी-कानपुर की जगह गुना-ग्वालियर-इटावा-कानपुर से जाएगी।
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123/11124) और स्पेशल (04137/04138) : इनका रूट भी झांसी की जगह इटावा-ग्वालियर हो जाएगा।
इन बदलावों से सफर में 1-2 घंटे की देरी हो सकती है, लेकिन स्टॉपेज वही रहेंगे।

क्यों हो रहा बदलाव?
झांसी जंक्शन पर ट्रैक डबलिंग और सिग्नलिंग अपग्रेडेशन का काम चल रहा है, जिसके लिए यह ब्लॉक जरूरी है। रेलवे का कहना है कि यह काम पूरा होने के बाद सफर और सुगम होगा।
यात्रियों के लिए सलाह
बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों के यात्रियों को वैकल्पिक रूट्स और ट्रेनों पर ध्यान देना होगा। रेलवे ने किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने को कहा है। त्योहारी सीजन में यात्रा की पहले से प्लानिंग करने की सलाह दी गई है।
Also Read : जमशेदपुर में ATM से खेला कर खाते से रुपए पार करने वाला गिरोह एक्टिव, दो लोगों को बनाया शिकार