सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ, दोपहर को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने दिया आस्था का परिचय  

बोकारो : जिला अंतर्गत बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में काली दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त ढोरी स्टाफ क्वार्टरवासी की ओर से आयोजित माँ दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का दूसरे दिन अग्नि प्रवेश के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. यहाँ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दोपहर में भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी आस्था का परिचय दिया. मुख्य यजमान बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी अनुपमा सिंह व सह यजमान उत्तम सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी खुशवु देवी हैं.

यज्ञाचार्य जगदीश जी महाराज उर्फ मारुति बाबा, आचार्य पंडित नर्मदेश्वर शास्त्री, देवघर से सुबोध नारायण झा, मेवालाल झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके देख रेख में पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. महायज्ञ के दूसरे दिन समस्त वेदियों का पूजन, पंचांग पुजन, ब्राह्मण वरन, मंडप प्रवेश, वेदी पुजन एवं अग्नि स्थापन के साथ यज्ञमंडप का परिक्रमा पाठ प्रारंभ हुआ. आरती व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें वृंदावन से आये श्रीमद्‌भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी के द्वारा रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा एवं पाठ कराया जा रहा है.