Palamu : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास एक घर से महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया. मृतिका की शिनाख्त आरती देवी के रूप में की गई है. प्ररांभिक जांच में आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पाये गये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आरती देवी की शादी लगभग 25 साल पहले गढ़वा जिला के वंशीधर नगर में हुई थी. शादी के 15 साल बाद उसके पति की मौत हो गई. वहीं पति की मौत के बाद से आरती पलामू में अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी . माता-पिता के निधन के बाद से आरती अकेली रह रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से आरती को किसी ने नहीं देखा था. आज सुबह जब उसके घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने रेहला पुलिस को इसकी सूचना दी.
मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरती के घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला. घर के अंदर जाने पर आरती का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला. शव पूरी तरह से फूला हुआ था और उससे दुर्गंध आ रही थी. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरती की मौत 4-5 दिन पूर्व ही हुई होगी. वहीं आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : जेल में मारधाड़, एक कैदी जख्मी
Also Read : बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 : 1681 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द, 18 मई को होगी प्रारंभिक परीक्षा
Also Read : ADG के आवास के गेट से टकराई तेज रफ्तार SUV, फिर क्या हुआ… जानिये
Also Read : CM नीतीश ने बोधगया में राज्य अतिथि गृह का किया उद्घाटन