Ranchi : झारखंड में सालों से पोस्टेड सीनियर IPS अधिकारी डॉ संजय ए लाठकर को विरमित कर दिया गया है। उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर ADG के वेतनमान में परमाणु उर्जा विभाग में IG सिक्योरिटी के पद पर योगदान देने को कहा गया है। संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
1995 बैच के IPS अधिकारी संजय आनंद एक तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर CRPF में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए IPS लाठकर झारखंड चैप्टर के आईजी भी रह चुके हैं। वहीं, IPS लाठकर ADG अभियान के तौर पर भी अपनी सेवा झारखंड में दे चुके हैं। अब संजय आनंद लाठकर एक बार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय लाठकर को एडीजी स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। वहीं, आज उन्हें विरमित भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि संजय आनंद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर अपने ही राज्य में रहने या यूं कहें कि रिटायरमेंट तक का मौका मिला है।
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
Also Read : अब भारतीय नागरिकों को बिना निवेश मिलेगा UAE का Golden Visa, जानें कैसे करें आवेदन
Also Read : पोल पर चढ़ बिजली का काम कर रहे मिस्त्री को लगा करेंट और…
Also Read : एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत : क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर की तारीफ
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
Also Read : सावन 11 जुलाई से होगा शुरू, देखें मंगला गौरी और सोमवारी व्रत की तिथियां, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स