New Delhi : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चुप रहने का मौका होते हुए भी युद्ध का रास्ता चुना।सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पाकिस्तान ने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए तनाव बढ़ाया। हमारी सेना इसका ऐसा जवाब दे रही है जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।”
War has been chosen by Pakistan when they had an opportunity to keep quiet.
They have escalated to save it’s terrorist assets, speaks so much about them.
Our forces will reply in the most appropriate manner, a manner Pakistan will never forget.— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2025
गौरतलब है कि बीते गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और अन्य सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले किए गए थे, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
पूर्व क्रिकेटरों ने सेना का समर्थन किया
सहवाग के साथ-साथ वेंकटेश प्रसाद, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह ने भी भारतीय सेना का समर्थन किया है। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, “पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, भारत उसे जवाब देगा।”
प्रज्ञान ओझा ने कहा, “भारत एकजुट है और सेना के साथ मजबूती से खड़ा है।”
हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी सेना को सलाम करते हुए लिखा, “जय भारत, जय जवान, हर हर महादेव।”
आईपीएल मैच हुआ रद्द
भारत-पाक तनाव के कारण आईपीएल 2025 का दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया।
हालांकि बीसीसीआई ने बताया कि धर्मशाला में तकनीकी खराबी के कारण मैच नहीं हो सका। सुरक्षा कारणों से फ्लडलाइट बंद कर दी गई और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : देश के 24 एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : IPL 2025 : करो या मरो की जंग में आज लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने
Also Read : झारखंड में कूल मौसम को कहें अलविदा, कल से हीट वेव का येलो अलर्ट जारी