Chaibasa: सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगली इलाके में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने 30 आईईडी (Improvised Explosive Device) बरामद किए हैं, जो नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के अभियान को विफल करने के लिए छुपाए गए थे।
सूचना के बाद, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने टोकलो थाना और दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान, सुरक्षाबलों ने 2-2 किलो के 30 आईईडी बरामद किए, जिनका उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था।
नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि कई बड़े नक्सली नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्रों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं।
सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों के दौरान सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो अपने दस्ते के साथ सारंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ने के लिए भी कड़ी मेहनत जारी रखी है।
यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और क्षेत्रीय नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
Also read:चाकुलिया में शिक्षा समिति की हुई बैठक, नौ हाई स्कूल होंगे प्लस टू में अपग्रेड…
Also read:जमशेदपुर पुलिस ने मुहर्रम पर शांति बनाए रखने की अपील की
Also read:छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर सुरक्षाबलों को मिली फिर सफलता, गजराला समेत 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर